लेखक, गीतकार और फिल्मकार अविनाश त्रिपाठी को क़तर इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल में किया गया सम्मानित

लेखक, गीतकार और फिल्मकार अविनाश त्रिपाठी को क़तर इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल में किया गया सम्मानित

जयपुर: प्रसिद्द फिल्म लेखक, गीतकार और फिल्मकार अविनाश त्रिपाठी को हाल ही में क़तर इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल में सम्मानित किया गया। क़तर की राजधानी दोहा में होने वाले इस अंतर्राष्ट्रीय आर्ट फेस्टिवल में अविनाश ,भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एकलौते पैनेलिस्ट थे। फीफा वर्ल्ड की वजह से क़तर, इस समय दुनिया भर के कलाकार और खेल प्रेमी का सबसे बड़ा केंद्र बना हुआ है। विश्व भर में आर्ट बाजार में तेज़ी से परिवर्तन हो रहा है। अब ट्रेडिशनल आर्ट की तुलना में डिजिटल आर्ट का बड़ा बाजार है, आर्ट के फ्यूचर विषय पर आधारित प्रतिष्ठित आर्ट पैनल टॉक शो में अविनाश ने भारत का प्रतिनिधित्व करते हुए सिनेमा को सबसे कम्पलीट आर्ट फॉर्म कहा और साथ ही ये भी बताया की सिनेमा सभी ट्रेडिशनल और डिजिटल, दोनों माध्यमों को साथ लेकर , सभी आर्ट फॉर्म को खुद में समाहित कर लेता है।

लेखक, गीतकार और फिल्मकार अविनाश त्रिपाठी को क़तर इंटरनेशनल आर्ट फेस्टिवल में किया गया सम्मानित

इस आर्ट टॉक में स्वीडन, रोमानिया , यूनाइटेड किंगडम , रूस , पुर्तगाल सहित विश्व के ११ देश के आर्ट आइकॉन्स शामिल हुए थे. टॉक शो में भारत का प्रतिनिधित्व करने के अलावा , अविनाश ने विश्व के 16 विश्व प्रसिद्द कलाकारों की मास्टर क्लास का मॉडरेशन भी किया। अविनाश को उनके आर्ट और सिनेमा में योगदान के लिए सम्मानित किया गया। फेस्टिवल की हेड रश्मि अग्रवाल ने अविनाश को बहुमुखी प्रतिभा का व्यक्ति बताया और कहा ” अविनाश आर्ट के सभी वर्टिकल्स में अपनी दखल के कारन, इंडिया को रिप्रेजेंट करने के सबसे माक़ूल व्यक्ति है ” गौरतलब है अविनाश ने ७०० से ज़्यादा शार्ट फिल्म का निर्माण और निर्देशन किया है। इसके साथ अविनाश कई बड़े प्रोडक्शन हाउस के लिए फिल्म और वेब सीरीज लिख रहे है। अविनाश फिल्मो में गीत भी लिख रहे है और उनके लिखे गीत को कविता कृष्णमूर्ति, शान जैसे बड़े सिंगर्स ने गाया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *