जयपुर। ब्राह्मणों के सभी संगठनों को एकजुट करने की मुहिम में जुटे अखिल भारतीय ब्राह्मण महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉक्टर गोविंद कुलकर्णी का शनिवार को जयपुर आगमन पर विप्र फाउंडेशन की ओर से अभिनंदन किया गया। कुलकर्णी के साथ युवा के अध्यक्ष राजीव कश्यप भी मौजूद थे।
कुलकर्णी यहां 25 से 28 फरवरी तक दिल्ली में आयोजित “ब्रह्मोद्योग” के लिए आमंत्रित करने आए थे। दिल्ली में होने वाले इस चार दिवसीय आयोजन में देशभर से विभिन्न क्षेत्रों में कार्यरत हस्तियां शामिल होगी। कई नामचीन हस्तियों को सम्मानित भी किया जाएगा उनमें विप्र फाउंडेशन के संस्थापक सुशील ओझा भी शामिल हैं जिन्हें 27 फरवरी को समाज भूषण के अलंकरण से सम्मानित किया जाएगा।
कुलकर्णी और कश्यप का विप्र फाउंडेशन की ओर से बहुमान करने वालो में विफा के राजस्थान समन्वयक विमलेश शर्मा, प्रदेश महासचिव राजेंद्र शर्मा धौलपुर, युवा प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा “नटराज”, युवा हर्ष वर्धन शर्मा शामिल थे।