जयपुर : नेट थिएट के कार्यक्रमों की श्रंखला में महाशिवरात्रि के अवसर पर आयोजित शिव स्तुति कार्यक्रम में आज उभरते भजन गायक आनंद पुरोहित ने ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय की स्वर लहरी छेड़ी तो पूरा माहौल शिवमय हो गया।
नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया कि भजन गायक आनंद ने सुप्रसिद्ध शिव भजन नमामि शंभू शिव शंभू शिव शंभू नमामि शंभू नमामि शंभू शिव मंत्र का जाप करोगे गुरु भक्ति का जाप करोगे गाया तो शिव भक्ति में लीन श्रोता वाह-वाह कर ओम नमः शिवाय ओम नमः शिवाय का जाप करने लगे।
इसके बाद उन्होंने बोल शंभूनाथ बोल शंभू नाथ और अंत में मेरा मन शिव ही शिवरटे जनम जनम के खत जो पुराने नाम ही लेट रखें मेरो मन शिव ही शिव रटे सुनाकर दर्शकों की वाहवाही लूटी। इनके साथ तबले पर अनवर हुसैन ने सुरीली संगत कर कार्यक्रम को परवान चढ़ाया। कार्यक्रम में कैमरा जितेंद्र शर्मा, लाइट्स मनोज स्वामी, मंच सज्जा अंकित शर्मा नोनू और जीवितेश शर्मा की रही।