महिलाओं – बालिकाओं के जीवन में बहु उपयोगी होगें कंप्यूटर्स प्रशिक्षण

महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर्स प्रशिक्षण शुरू

जयपुर। राज्य सरकार के महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा महिलाओं के लिए निशुल्क कंप्यूटर्स कोर्स आरकेसीएल प्रशिक्षण केंद्र लैंडमार्क स्कूल ऑफ कंप्यूटर में शनिवार से शुरू हुआ। तीन माह का यह निशुल्क कंप्यूटर्स शिक्षण आई एम शक्ति प्रशिक्षण एवं कौशल संवर्धन योजना के तहत दिया जा रहा है। कार्यक्रम में विशेष अतिथि के रूप में श्याम नगर विकास समिति के अध्यक्ष प्रदीप गुगलिया, आरकेसीएल के अधिकारी नीरज सिन्हा, लीनेस क्लब जयपुर मैन की अध्यक्षा शोभा भार्गव उपस्थित रहे।

लैंडमार्क स्कूल ऑफ कंप्यूटर्स के डायरेक्टर कुलदीप शर्मा और रवींद्र शर्मा सहित वक्ताओं ने बताया कि कंप्यूटर आज के युग में आम आदमी की जीवन शैली में रच बस गया है और इस तरह के निशुल्क प्रशिक्षण कार्यक्रम महिलाओं – बालिकाओं के आम जीवन में बहु उपयोगी होगें।

कार्यक्रम संचालिका दीपा अय्यर ने लैंडमार्क ग्रुप का परिचय दिया। केंद्र की डायरेक्टर कुलदीप शर्मा ने बताया की लैंडमार्क ग्रुप में छात्र छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए कई तरह के प्रशिक्षण तथा कौशल विकास का प्रशिक्षण दिया जाता है जिसमें संगीत, नृत्य, स्टेनोग्राफी, अंग्रेजी बोलना, पर्सनैलिटी डेवलपमेंट तथा एडवांस कोर्सेज इन कंप्यूटर, कंप्यूटर ग्राफिक्स, फैशन डिजाइनिंग आदि कोर्सेज चलाए जाते हैं।

संस्था ने सभी उपस्थित सभी बालिकाओं एवं महिलाओं को सेल्फ डिफेंस कोर्स का तोहफा दिया जिसमें हर विषम परिस्थिति का सामना करने के लिए महिलाओं एवं बालिकाओं को तैयार किया जाएगा। प्रारम्भ में अतिथियों ने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारम्भ किया। बालिकाओं ने गणेश वंदना प्रस्तुत की। सभी चयनित बालिकाओं का तिलक लगाकर स्वागत किया गया तथा पुस्तक दी गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *