जयपुर। विप्र फाउंडेशन ने “सर्वे भवन्तु सुखेन ” के सोच को दृष्टिगत रखते हुए कांग्रेस के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन खेड़ा का अभिनंदन किया। खेड़ा ने मानसरोवर में निर्माणाधीन सेंटर फॉर एक्ससीलेन्स के निमार्णाधीन भवन का अवलोकन किया तथा परशुराम कुंड पर स्थापित की जाने वाली 51 फ़ीट की प्रतिमा की विस्तार से जानकारी ली।
खेड़ा का अभिनंदन करने वालों में विफा के राष्ट्रीय महासचिव सीए सुनील शर्मा, जोन अध्यक्ष राजेश कर्नल, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तरुण भारती, सचिव प्यारेलाल, पुष्पेंद्र शर्मा, सारथी योजना के प्रभारी पंकज शर्मा, ग्रेटर जिलाध्यक्ष मनोज पांडेय,सुशील पीरनगर शामिल थे।