केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पॉजिटिव,5 जिले खतरे के निशान पर

केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी पॉजिटिव,5 जिले खतरे के निशान पर

जयपुर: राजस्थान के दो जिलों में अब कोरोना का संक्रमण कम्युनिटी स्प्रेड हो गया है। यहां पिछले 6 दिन (1 से 6 जनवरी तक) की औसत संक्रमण दर 6 फीसदी के भी पार चली गई है। वहीं 5 ऐसे जिले हैं, जहां कोरोना अब खतरा बन गया है, इन जिलों में संक्रमण की दर 3 फीसदी के नजदीक पहुंच गई है। शुक्रवार शाम को केंद्रीय मंत्री कैलाश चौधरी भी पॉजिटिव हुए है। उन्होंने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी। उन्होंने बताया कि रिपोर्ट आने के बाद खुद को आइसोलेट कर लिया।

इधर, उदयपुर IIM में 15 स्टूडेंट पॉजिटिव आए है। इनमें से 13 को कोरोना का कोई लक्षण नहीं है। जबकि 2 छात्रों को हल्की सर्दी-जुकाम है। आईआईएम मैनेजमेंट ने कोविड रिपोर्ट आने के बाद जो स्टूडेंट पॉजिटिव आए हैं, उन्हें आईसोलेट कर दिया है। क्वारेंटाइन क्लस्टर बनाकर इन छात्रों को अलग रूम दिए गए हैं। हर छात्र के लिए एक अलग रूम दिए गए है। साथ ही इनको अब पैकेज्ड फूड दिया जाएगा। इसके साथ ही पुलिस मुख्याल के भी 44 पुलिस अधिकारी व कर्मचारी पॉजिटिव आए है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *