‘रघुपति राघव राजा राम कांग्रेस को सद्बुद्धि दे भगवान’ भजन गा भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ किया अनूठा प्रदर्शन

'रघुपति राघव राजा राम कांग्रेस को सद्बुद्धि दे भगवान' भजन गा भाजपा ने कांग्रेस के खिलाफ किया अनूठा प्रदर्शन

जयपुर: पंजाब में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का रूट डायवर्ट करने और सुरक्षा को लेकर मचे बवाल के बाद राजस्थान बीजेपी ने शुक्रवार को जयपुर के गांधी सर्किल पर धरना देकर पंजाब सरकार और कांग्रेस पर हमला बोला। नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया, पूर्व प्रदेशाध्यक्ष अरुण चतुर्वेदी,अशोक परनामी, विधायक रामलाल शर्मा,अशोक लाहोटी, जयपुर ग्रेटर नगर निगम की मेयर शील धाभाई,जयपुर शहर अध्यक्ष राघव शर्मा समेत बीजेपी कार्यकर्ताओं ने रघुपति राघव राजा राम कांग्रेस को सद्बुद्धि दे भगवान के भजन गाते हुए नारेबाजी की। धरने में शामिल हुए नेता प्रतिपक्ष गुलाबचंद कटारिया ने कहा कि यह जानबूझकर और प्लानिंग के साथ किया गया षड़यंत्र है। इसके कई सबूत मिले हैं। कांग्रेस चाहे कितने ही तर्क और कुतर्क दें, लेकिन एक नहीं चलेगी। कटारिया ने कहा कि पीएम को रिसीव करने के लिए मुख्यमंत्री,चीफ सेक्रेट्री,डीजी जाते हैं,लेकिन पंजाब में तीनों में से कोई एक भी नहीं पहुंचा। क्या उन सब को कोरोना हो गया।

कटारिया ने कहा कि देश में पिछले 70 साल के इतिहास में अगर किसी भी प्रधानमंत्री को ऑन रोड 20 मिनट तक कभी किसी ने रोका हो, इसका जवाब कांग्रेस दे। अगर कभी ऐसा हुआ हो,तो मैं उनसे सवाल नहीं करूंगा। कटारिया ने कहा कि पीएम को झंडे दिखाने और नारे लगाने का काम तो पहले भी होता रहा है। राजस्थान के झुंझुनूं में भी पिछले बीजेपी के शासन में ऐसा हुआ। जब प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के कार्यक्रम में बेरोजगार बच्चों ने प्रदर्शन किया था। ऐसा तो कर सकते हैं, लेकिन पीएम का रास्ता 20 मिनट तक ब्लॉक हो जाए। पंजाब में सरकारी सिस्टम में कोई टेलीफोन रिसीव नहीं करे। इसका मतलब षड़यंत्र की ही कोशिश हुई है। कटारिया ने कांग्रेस की ओर से मोदी के कार्यक्रम में लोगों की संख्या कम होने के आरोपों का खंडन करते हुए कहा कि संख्या कम थी, तो कार्यक्रम का फोटो पब्लिक में देकर कांग्रेस वाहवाही लूटने का काम करती। लेकिन ऐसा नहीं हुआ, इसका मतलब सब तर्क बेकार हैं। यह ब्लंडर नहीं बल्कि प्लानिंग के साथ किया गया षड़यंत्र है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *