कोटपूतली: जयपुर-दिल्ली NH-48 पर एक भीषण सड़क हादसे में एक ड्राइवर की मौत हो गई। वहीं एक खलासी गंभीर रूप से घायल हो गया। तड़के सुबह एक बेकाबू कैंटर ने शहर के सरस डेयरी के पास चार वाहनों को टक्कर मार दी। जिसमें उटड़ा थाना गेगल अजमेर निवासी पिकअप ड्राइवर इस्माइल (की मौत हो गई। वहीं उनके साथी खलासी इकबाल खान गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस ने बताया कि एक तेज रफ्तार बेकाबू कैंटर स्माइल इकबाल पिकअप को टक्कर मारते हुए पास ही खड़ी हुई, दो पिकअप और एक ब्रेजा गाड़ी को भी टक्कर मार दी। जैसे ही ये एक्सीडेंट हुआ अचानक तेज धमाके की आवाज आई और नेशनल हाईवे पर अफरा-तफरी का माहौल हो गया। घटना के बाद हाईवे पर चारों तरफ कांच बिखर गए और जाम लग गया, जिसके बाद दुर्घटना की सूचना हाईवे कंट्रोल रूम और कोटपूतली थाना पुलिस को दी गई।