जयपुर: बगरू थाना पुलिस ने ATM कार्ड से ठगी करने वाली गैंग के सरगना सहित तीन बदमाशों का गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से भारी मात्रा में ATM कार्ड, कैश और लग्जरी कार बरामद की है। DCP (वेस्ट) वंदिता राणा ने बताया कि ATM कार्ड बदलकर ठगी मामले में नूंह मेवात हरियाणा की अंतरराज्यीय गैंग को पकड़ा गया है। गैंग के सरगना तोफीक खान, सद्दाम हुसैन और सोहेल खान को गिरफ्तार किया गया है।
CI विक्रम सिंह की टीम ने मोबाइल लोकेशन और CCTV फुटेज के आधार पर बगरू में दबिश देकर ATM बदलकर ठगी करने वाली गैंग को पकड़ा है। पुलिस प्रारम्भिक पूछताछ में दिल्ली, हरियाणा, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान में 26 वारदात कर 13 लाख रुपए ATM कार्ड बदलकर ठगी करना सामने आया है। गैंग के कब्जे से 34 बैंको के 142 ATM कार्ड, 1 स्वैप मशीन, 25 हजार कैश और महेन्द्रा एक्सयूवी-500 बरामद की है।