जयपुर: सिंधी कैंप इलाके में दो अंतर राज्य तस्करों को CID क्राइम ब्रांच जयपुर की टीम ने गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से दो थैलियों में 10 लाख की कीमत का 2 किलो अफीम का दूध बरामद किया गया है। भीलवाड़ा जिले से तस्करी कर तस्कर अफीम का दूध पंजाब के लुधियाना शहर ले जा रहे थे।
एडीजी क्राइम डॉ रवि प्रकाश ने बताया कि गिरफ्तार तस्कर गुरजीत सिंह (28) थाना देवपुरा सदर बूंदी के रामगंज बालाजी का है एवं कुलदीप सिंह (32) थाना नमाना बूंदी के गांव कानपुरिया का रहने वाला है। जिनके विरुद्ध सिंधी कैंप थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया है। डीआईजी क्राइम राहुल प्रकाश ने बताया कि क्राइम ब्रांच के डीवाईएसपी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ ने मुखबिर से मिली सूचना पर सिंधी कैम्प इलाके से इन दोनों तस्करों से पकड़ा जिनके पास से अफीम बरामद हुई है। तस्करों ने पूछताछ में बताया कि वह यह अफीम को पंजाब तक डिलीवरी करने वाले थे।