सवाईमाधोपुर : जिले में बुधवार को ACB ने ग्राम विकास अधिकारी को 4 हजार रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। आरोपी ने कैटल शेड योजना के तहत कार्य पूर्ण होने के बाद भुगतान करवाने की एवज में रिश्वत मांगी थी।
ACB के महानिदेशक भगवान लाल सोनी ने बताया कि एसीबी की सवाई माधोपुर इकाई टीम को परिवादी द्वारा शिकायत दी गई थी कि कैटल शेड योजना के कार्य पूर्ण होने के बाद भुगतान करवाने की एवज में बनवारी लाल गुप्ता प्रशासक कम ग्राम विकास अधिकारी ग्राम पंचायत महानंदपुर डयोड्य 10 हजार रुपए रिश्वत की मांग कर परेशान कर रहा है।
पीड़ित की शिकायत के बाद ACB ने शिकायत का सत्यापन किया और बुधवार को ACB की टीम के साथ ट्रेप कार्रवाई करते हुए बनवारी लाल गुप्ता पुत्र हजारी लाल गुप्ता निवासी सूरसागर को परिवादी से 4 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।