जयपुर : सांगानेर सदर थाना इलाके के इंडिया गेट स्थित सीतापुरा रोड पर तेज स्पीड से आ रहे पानी से भरे हुए टैंकर चालक ने अपने आगे चल रही एक बाइक को टक्कर मार दी। इस घटना में बाइक पर सवार पति-पत्नी की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। हादसा इतना भीषण था कि टैंकर की टक्कर से दोनों पति-पत्नी करीब 100 फीट दूर उछल कर गिर पड़े। घटना को देखते ही मौके पर लोगों की भीड़ जमा हो गई।
इस दौरान राह चलते लोगों ने पुलिस को सूचना दी। घटना के बाद टैंकर चालक मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने के बाद सांगानेर सदर पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और दोनों के शवों को एंबुलेंस की सहायता से महात्मा गांधी अस्पताल में रखवाया। पुलिस के मुताबिक मृतकों में 25 वर्षीय आसाराम और उसकी 25 वर्षीय पत्नी अनीता हैं। दोनों मूल रूप से बूंदी के नैनवा के रहने वाले हैं। जयपुर में दोनों मालपुरा गेट थाना इलाके के गोवर्धन नगर में किराए का मकान लेकर रहते थे। जयपुर में दोनों सीतापुरा स्थित एक फैक्ट्री में काम करते थे। यह घटना उस वक्त हुई जब दोनों सुबह काम पर फैक्ट्री में जा रहे थे। इसी दौरान बीच रास्ते में ही तेज स्पीड से आ रहे पानी से भरे टैंकर चालक ने उन्हें टक्कर मार दी। घटना में बाइक पूरी तरीके से क्षतिग्रस्त हो गई स्थानीय लोगों और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस जांच कर रही है।