जयपुर: ट्रांसपोर्ट नगर थाना पुलिस ने दो शातिर मोबाइल स्नेचरों को शनिवार शाम गिरफ्तार किया है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए करीब 2.50 लाख रुपए कीमत के मोबाइल बरामद किए है। चोर राहगीरों के गले लगने के बहाने मोबाइल स्नेचिंग की वारदातों को अंजाम देते थे।
पुलिस ने बताया कि मोबाइल स्नेचिंग में आरोपी अशफाक अहमद उर्फ आसू (26) और मलिक अहमद उर्फ बैंगन (26) निवासी चौकड़ी तोपखाना हुजूरी घाटगेज रामगंज को गिरफ्तार किया है। दोनों आरोपी स्मैक-गांजा के नशे के आदी है। आरोपियों के कब्जे से लूटे गए 13 मोबाइल (कीमत करीब 2.50 लाख रुपए) और वारदात में यूज बाइक जब्त की है। दोनों आरोपियों के खिलाफ पूर्व में भी अपराधिक प्रकरण रामगंज थाने में दर्ज है। पुलिस पूछताछ में कई अन्य खुलासे होने की संभावना जताई गई है।