जयपुर: शहर के टोंक रोड के आश्रम मार्ग के पास बीच सड़क पर युवक पर बदमाशों ने फरसे और रॉड से हमला कर दिया। युवक से मारपीट का यह मामला 22 मई का है। इसका वीडियो शनिवार को सामने आया है।
घटना होटल बेला कासा के पास की है। जहां बदमाशों ने लोहे की रॉड और फरसे से 24 साल के हसनपुरा निवासी राहुल धानका पर हमला कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने पिटाई का वीडियो 24 मई को सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। लिखा- ये तो ट्रेलर है, फिल्म बाकी है।
राहुल ने रिपोर्ट में बताया की 22 मई को वह अपने दोस्त अंकुर भारद्वाज के साथ टोंक रोड आश्रम मार्ग स्थित होटल बेला कासा में गया था। होटल से निकलने पर मेन रोड पर आकर खड़ा हो गया। उसका दोस्त कार को पार्किंग से लेने के लिए चला गया। इस दौरान आश्रम रोड पर एक गाड़ी में 6 से ज्यादा युवक आए। जिसमें हटवाड़ा निवासी सलमान उर्फ कबूतर, झोटवाड़ा निवासी राज सोनी, गौतम और अन्य लड़के मौजूद थे। जिन्होंने जानलेवा हमला किया। मारपीट के दौरान सलमान उर्फ कबूतर ने मारपीट के दौरान उसे बंदूक भी दिखाई।