राजस्थान में बनने वाले दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का काम शुरू, RCA ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी जमीन

जयपुर: दुनिया के तीसरे सबसे बड़े क्रिकेट स्टेडियम जो राजस्थान के जयपुर में बनने जा रहा है। उसका निर्माण कार्य शुरू हो गया है। जयपुर दिल्ली बाईपास स्थित चौंप में राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने स्टेडियम निर्माण के लिए कंस्ट्रक्शन कंपनी को जमीन सुपुर्द की है। इस दौरान हिंदू रीति रिवाज से भूमि पूजन कर नींव रखी गई। जिसके बाद अब 280 करोड़ की लागत से स्टेडियम के पहले फेज का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है।

कई सुविधाओं से लैस होगा स्टेडियम
राजस्थान क्रिकेट एसोसिएशन (RCA) के अध्यक्ष वैभव गहलोत ने बताया कि अन्तर्राष्ट्रीय स्टेडियम के प्रोजेक्ट का काम ढाई से तीन साल में पूरा करने का हमने लक्ष्य रखा है। यह स्टेडियम देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम होगा। इसमें 75 हजार दर्शकों के बैठने की क्षमता विकसित की जाएगी। स्टेडियम का निर्माण 2 फेज में कराया जाएगा। इस स्टेडियम में 11 क्रिकेट पिच, 2 प्रैक्टिस ग्राउंड, एक क्रिकेट एकेडमी के अलावा हॉस्टल, पार्किंग, स्पोट्‌र्स क्लब, होटल और जिम की आदि सुविधाएं होंगी, जो इंटरनेशनल लेवल की होगी।

राजस्थान में बनने वाले दुनिया के तीसरे सबसे बड़े स्टेडियम का काम शुरू, :RCA ने कंस्ट्रक्शन कंपनी को सौंपी जमीन

बता दें कि अहमदाबाद में बना मोटेरा स्टेडियम की दर्शक क्षमता 1 लाख 10 हजार है। वहीं, ऑस्ट्रेलिया के मेलबर्न क्रिकेट ग्राउंड (MCG) की क्षमता एक लाख दर्शक है। ऐसे में मोटेरा दुनिया का सबसे बड़ा क्रिकेट स्टेडियम है। वहीं, अब जयपुर में बनने वाला यह स्टेडियम देश का दूसरा और दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा स्टेडियम बन जाएगा। जहां 75 हजार दर्शकों के बैठने की व्यवस्था की जाएगी।

9 साल से अटका है जमीन का मामला
स्टेडियम बनाने के लिए आरसीए को जमीन देने का मामला पिछले 9 साल से अटका पड़ा था। अशोक गहलोत जब साल 2008-13 तक मुख्यमंत्री थे। तब यह जमीन देने की प्रक्रिया शुरू हुई थी। साल 2014 में जमीन का अलॉटमेंट भी हो गया था, लेकिन बाद में आरसीए में विवाद होने के बाद जमीन का अलॉटमेंट कैंसिल हो गया था। इसके बाद जब आरसीए में वैभव गहलोत अध्यक्ष बने। तब वापस जमीन लेने का प्रोसेस शुरू किया गया था। जिसके बाद RCA को डीएलसी रेट की 30 प्रतिशत कॉस्ट पर जमीन अलॉट हो गई।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *