जयपुर : राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी (RLP) शुक्रवार को अपना तीसरा स्थापना दिवस मनाएगी। RLP के पार्टी कार्यालय से जारी प्रेस बयानों के अनुसार राष्ट्रीय संयोजक व नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल ने पार्टी के सभी पदाधिकारियों व जिला अध्यक्षो को सम्बन्धित जिला मुख्यालयो व अपने क्षेत्रों में सादगी पूर्वक व सामाजिक सरोकार के कार्य करके पार्टी का स्थापना दिवस मनाने का आह्वान किया।
प्रदेश का एक मात्र मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल है आरएलपी
विधानसभा चुनाव वर्ष 2018 से पूर्व पार्टी की स्थापना जयपुर में हुई। किसान हुंकार महारैली में लाखों लोगों की मौजूदगी में हुई। उसके बाद पार्टी से 3 विधायक निर्वाचित हुए व लोक सभा चुनाव मे स्वयं हनुमान बेनीवाल नागौर से निर्वाचित हुए और उप चुनाव में आरएलपी ने खींवसर विधानसभा से विजयश्री प्राप्त की और भारत निर्वाचन आयोग ने आरएलपी को राज्य स्तरीय मान्यता प्राप्त राजनैतिक दल का दर्जा दिया।
यह रहा राजनैतिक सफर
आरएलपी ने अपनी राजनैतिक यात्रा में अल्प समय मे लोकहित के मुद्दों को लेकर बड़ा संघर्ष किया। पार्टी से वर्तमान में पार्टी संयोजक हनुमान बेनीवाल स्वयं सांसद है व खींवसर से नारायण बेनीवाल, मेड़ता से इंदिरा देवी बावरी व भोपालगढ़ से पुखराज गर्ग वर्तमान में पार्टी से विधायक है। वही 5 प्रधान 4 उप प्रधान,एक नगरपालिका अध्यक्ष ,100 से अधिक पंचायत समिति सदस्य,10 जिला परिषद सदस्य निर्वाचित हुए। 2018 के विधानसभा चुनाव में पार्टी ने 57 सीट पर चुनाव लड़ा और 09 लाख 50 हजार से अधिक वोट प्राप्त किये।
यह कहा हनुमान बेनीवाल ने
पार्टी संयोजक हनुमान बेनीवाल ने कहा कि आरएलपी व्यवस्था परिवर्तन की लड़ाई लड़ रही है,और पार्टी ने कई जनहित के मुद्दों को लेकर राज्य में लगातार संघर्ष किया है और आगामी दिनों ने राज्य में बड़ा आंदोलन करेगी।