परतापुर(बांसवाड़ा)। परतापुर में पिछले दिनों साम्प्रदायिक घटनाक्रम में गंभीर रूप से घायल हुए गौरव प्रकाश भट्ट (उम्र 30) का आज निधन हो गया। गौरव को घायल अवस्था में पहले उदयपुर के गीतांजलि हॉस्पिटल तथा बाद में महाराणा भूपाल चिकित्सालय, उदयपुर में भर्ती करवाया गया था जहां गौरव भट्ट को तीन दिन पहले छुट्टी दे घर भेज दिया गया। कल रात फिर तबियत बिगड़ी तो परिजन उदयपुर ले कर गए पर गौरव को बचाया नहीं जा सका। गौरव के निधन की सूचना के बाद से ही परतापुर में तनाव के हालात है। लोगों में प्रशासन के खिलाफ गुस्सा हैं। पुलिस प्रशासन ने पूरे कस्बे को छावनी में बदल दिया है ताकि अब कोई अनहोनी ना हो। पुलिस ने ऐतिहात बरतते हुए पूरे बांसवाड़ा जिले में सुबह 5 बजे से रात्रि 9 बजे तक इंटरनेट सेवा को बंद कर दिया है तो दूसरी तरफ सर्व समाज ने परतापुर बंद का निर्णय किया है।
गौरव अपने पीछे – माता, पिता, पत्नी, बेटी 7वर्ष और बेटा 1वर्ष और छोटा भाई.. छोड़ गए। उसका अंतिम संस्कार कल सुबह होगा।
विप्र फाउंडेशन के जिलाध्यक्ष योगेश जोशी ने इसे सर्व सनातन समाज के लिए अपूरणीय क्षति बताते हुए कहा है कि दुःख की इस घड़ी में फाउंडेशन दिवंगत के परिवार के साथ खड़ा है। उन्होंने घटना के दोषियों को अविलंब गिरफ्तार कर हत्या का मुकदमा चलाने तथा सर्व समाज की मांगों को मान पीड़ित परिवार को आर्थिक रूप से सम्बल प्रदान करने की मांग की है। जोशी ने बताया कि विप्र फाउंडेशन संगठन की ओर से परतापुर विधानसभा अध्यक्ष दीपक जोशी को समूचे प्रकरण में सर्व समाज की सहमति से उचित फैसले के लिए अधिकृत किया गया है।