कोरोना से मौतों का सिलसिला थम नहीं रहा है आज हुई 21 मौते, 24 घंटे में 10,061 मरीज मिले

जयपुर: राजस्थान में आज कोरोना के 10,061 केस मिले हैं। वहीं, 21 लोगों की मौत हुई । सबसे ज्यादा कोरोना के 1831 मरीज जयपुर में मिले है। राज्य में आज मिले केसों के बाद राजस्थान में कोरोना संक्रमितों की संख्या 12 लाख को पार कर गई। देश में 12 लाख या उससे ज्यादा कोरोना संक्रमितों की सूची में राजस्थान 10वें नंबर पर है।

कोरोना के जोधपुर में 888, गंगानगर में 580, अलवर में 539 मरीज, उदयपुर 496, कोटा 486, अजमेर 448, भीलवाड़ा 447, भरतपुर 412, डूंगरपुर 394 और राजसमंद में 383 मरीज मिले हैं। जोधपुर में सबसे ज्यादा 4 मरीजों की मौत हुई। जयपुर, कोटा, उदयपुर में आज 3-3 मरीजों ने दम तोड़ दिया। सवाई माधोपुर में 2, सिरोही, नागौर, जालौर, हनुमानगढ़, चूरू और बीकानेर में एक-एक मरीज की मौत हुई है।

राज्य में आज 12,600 मरीज रिकवर हुए। इसके बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या कम होकर 72 हजार 289 है। जयपुर में एक्टिव मरीजों की संख्या 20 हजार से कम होकर 18,832 रह गई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *