जयपुर: बॉलीवुड सिंगर जयपुर के रहमान अली ने क़तर मे आयोजित फीफा फुटबॉल विश्व कप 2022 मे पचास हज़ार दर्शकों के सामने अपने गायन से अपने देश भारत का नाम रोशन किया। अशियन टाउन फेनजोन, व ग्रैंड मॉल स्टेडीयम कतर दोहा मे रहमान अली ने बॉलीवुड के एक से बढकर एक नगमो से दुनिया भर से आये दर्शको का मनोरंजन किया। साथ मे कोलकाता की सिंगर अभिनंदा सरकार व लिन्सिया व मुंबई के जहीर दरबार के बेड ने रंग जमाया।
रहमान अली म्यूज़िक का महा मुकाबला व जो जिता वो सुपर स्टार जेसे रियलिटी शो मे सेमीफाइनलिस्ट रहे हे। श्रेया घोषाल, हिमेश रश्मियाँ, शंकर महादेवन, जेसे कलाकारो के साथ काम कर चुके हे । शाहरुख खान ने रहमान अली के गायन की बहुत प्रशंशा की।