SSC Recruitment 2021: 7 मार्च तक कर सकेंगे आवेदन, 3 चरणों में होगा एग्जाम

ssc e1645339375924

जयपुर: स्टाफ सेलेक्शन कमिशन (SSC) ने कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल (CHSL) 10+2 एग्जामिनेशन 2021-22 के लिए ऑनलाइन आवेदन मांगे हैं। सभी इच्छुक और योग्य उम्मीदवार SSC CHSL Exam 2021 के लिए आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.nic.in पर 7 मार्च 2022 तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। ‌ इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 1 फरवरी से शुरू की जा चुकी है।

नोटिफिकेशन के अनुसार, कंबाइंड हायर सेकेंडरी लेवल 10+2 एग्जामिनेशन 2021-22 के लिए उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से कक्षा 12वीं या समकक्ष परीक्षा पास होना चाहिए।‌ इसके अलावा उम्मीदवार की आयु 18 साल से 27 साल के बीच होनी चाहिए। हालांकि, सरकारी नियमों के अनुसार एससी / एसटी कैटेगरी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में 5 साल और ओबीसी कैटेगरी के उम्मीदवारों को 3 साल की छूट दी जाएगी।

ssc notification1 1645252695

SSC CHSL 2022 वैकेंसी पोस्ट और वेतनमान

1.लोअर डिवीजन क्लर्क (LDC) / जूनियर सचिवालय सहायक (JSA): वेतन स्तर -2 (19,900-63,200 रुपए)।

2.डाक सहायक (PA) / सॉर्टिंग असिस्टेंट (SA): वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपए)।

3.डाटा एंट्री ऑपरेटर (DEO): वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपये) और स्तर -5 (29,200-92,300 रुपए)

4.डाटा एंट्री ऑपरेटर, ग्रेड ‘A’ (DEO GRADE-A): वेतन स्तर -4 (25,500-81,100 रुपए)

एप्लिकेशन फीस- 100 रुपए।

नोट- महिला कैंडिडेट, एससी-एसटी,शारीरिक विकलांग के लिए आरक्षण लागू रहेगा और एप्लिकेशन फीस नहीं लगेगी।

चयन प्रक्रिया

सफल आवेदकों को 3 चरणों का टेस्ट देना होगा।
1.टियर 1 – कंप्यूटर आधारित परीक्षा
2.टियर 2 – वर्णनात्मक पेपर
3.टियर 3 – टाइपिंग टेस्ट/स्किल टेस्ट

टियर 1 परीक्षा पैटर्न
परीक्षा का तरीका – ऑनलाइन
प्रश्नों की कुल संख्या – 100
कुल अंक – 200

विषय अंग्रेजी भाषा- (50 अंकों के 25 प्रश्न) सामान्य बुद्धिमत्ता- (50 अंकों के 25 प्रश्न) मात्रात्मक योग्यता- (50 अंकों के 25 प्रश्न) सामान्य जागरूकता- (50 अंकों के 25 प्रश्न)​​​​​​​नेगेटिव मार्किंग- प्रत्येक गलत उत्तर के लिए 0.50 अंक कटेगा।

परीक्षा का समय – 1 घंटा (स्क्राइब्स (फिजिकल चैलेंज वाले स्पेशल कैंडिडेट) के पात्र उम्मीदवारों के लिए 80 मिनट)

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *