नेट थिएट पर एकल तबला वादन, तबले पर चला उंगलियों का जादू

जयपुर: नेट थिएट कार्यक्रमों की संखला में आज उभरते युवा कलाकार तबला नवाज वेदांत शर्मा ने तबले पर अपनी उंगलियों का ऐसा जादू चलाया दर्शक वाह-वाह कर उठे। नेट थिएट के राजेंद्र शर्मा राजू ने बताया की 9 वर्षीय कलाकार वेदांत ने अपने कार्यक्रम की शुरुआत उठान, पैराकार, बनारस जाने की बाट, धीक धीनना, दिल्ली घराने की कामद, धा तिट धाधा तिट के बाद रेला, गत तिल्ली, फरमाइशी चक्रधार गत, बजाकर लोगों की वाही वाही लूटी। वेदांत ने तीन साल की उम्र में तबले की प्रारंभिक शिक्षा अपने पिता और गुरु राम शर्मा से ली। इसके बाद बनारस के तबला वादक ऋषभ पटेल से तबले की तालीम ली। हाल ही में उस्ताद अल्ला रखा के शिष्य सलामत हुसैन से पंजाब एवं अजराड़ा घराने की तालीम ले रहे हैंl वेदांत को छोटी सी उम्र में ही कई प्रसिद्ध मंचों का तबला वादन करने का सौभाग्य मिला।

वेदांत के साथ नगमे पर हारमोनियम पर रमेश मेवाल एवं सारंगी पर पद्मश्री मोइनुद्दीन खान के भतीजे साबिर खान ने संगत की। सबरंग संस्था आगामी कार्यक्रम में युवा तबला वादक वेदांत को गोल्ड मेडल देकर सम्मानित करेंगी। कार्यक्रम का संचालन जितेंद्र शर्मा ने किया तथा प्रकाश व्यवस्था मनोज स्वामी, कैमरा अनिल मारवाड़ी, मंच सज्जा जितेंद्र शर्मा एवं जीवितेश शर्मा की रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *