सरदारशहर उपचुनाव से पहले रिणवां-डूडी ने थामा BJP का दामन

सरदारशहर उपचुनाव से पहले रिणवां-डूडी ने थामा BJP का दामन

जयपुर: सरदारशहर में विधानसभा उपचुनाव की जनसभा के दौरान कांग्रेस पार्टी से दो बड़े नेता राजकुमार रिणवां और जयदीप डूडी बीजेपी में शामिल हो गए। रिणवां पिछली वसुंधरा सरकार में मंत्री रह चुके हैं। जबकि डूडी पूर्व संसदीय सचिव रहे हैं। राजकुमार रिणवां की कांग्रेस से बीजेपी में घर वापसी हुई है। पिछले विधानसभा चुनाव में चूरू के रतनगढ़ से विधानसभा टिकट कटने पर नाराज होकर रिणवां ने कांग्रेस पार्टी का दामन थाम लिया था। जयदीप डूडी ने कहा- गहलोत और पायलट की आपसी लड़ाई में कांग्रेस उलझकर रह गई है। इससे क्षेत्र के किसानों और आम जनता का बड़ा नुकसान पिछले 4 साल में हुआ है। इसलिए मैं बीजेपी में आया हूँ। बीजेपी प्रदेश प्रभारी अरुण सिंह, प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया, उपनेता प्रतिपक्ष राजेंद्र राठौड़ ने दुपट्टा पहनाकर दोनों नेताओं का बीजेपी पार्टी के परिवा        र में स्वागत किया।

बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष सतीश पूनिया ने कार्यक्रम के मंच से कहा-आज दो काम होने थे। राजकुमार रिणवां की घरवापसी और जयदीप डूडी की पार्टी में जॉइनिंग का काम। अब इसमें केवल राजकुमार रिणवां की जॉइनिंग और जयदीप डूडी का काम हो गया हो ऐसा नहीं है। इन दोनों पर एक बड़ी जिम्मेदारी है। आप जनता-कार्यकर्ताओं ने बहुत उत्साह से इनके लिए ताली भी बजाई और समर्थन भी जताया। लेकिन इनकी असली परीक्षा युद्ध के मैदान में होगी। सरदारशहर उपचुनाव से बहुत सारी चीजें जुड़ी हुई हैं। मेरे से पहले सब लोगों ने किसानों की तकलीफ, बेरोजगारी, अपराध, मेडिकल एंड हेल्थ, सड़क, बिजली,पानी सब तकलीफों की बात कही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *