जयपुर। हरियाणा के कुरूक्षेत्र में सम्पन्न हुई तीसरी कराटे नेशनल चैंपियनशिप में जयपुर की 6 वर्ष की आर्वी गुप्ता ने अपने आयु वर्ग में राष्ट्रीय स्तर पर स्वर्ण पदक जीता है। यह चैम्पियनशिप 26 से 28 अगस्त तक हरियाणा के कुरुक्षेत्र यूनिवर्सिटी में आयोजित हुई। इस चैंपियनशिप में भारत के 11 राज्यों ने भाग लिया ।
चैंपियनशिप में राजस्थान, जयपुर की 6 वर्ष के आयु वर्ग में 21- 24 किलो की कैटेगिरी में आर्वी गुप्ता ने स्वर्ण पदक जीतकर पूरे राजस्थान का नाम रोशन किया है। आर्वी गुप्ता जयपुर के मानसरोवर स्थित मॉडर्न स्कूल की कक्षा प्रथम की विघार्थी है।
आर्वी ने इसी के साथ एशियाई कराटे चैम्पियनशिप के लिए क्वालीफ़ाई कर लिया है । हरियाणा सरकार ने स्वर्ण पदक जीतने पर 3 लाख रूपये का नकद पुरस्कार देकर उसे सम्मानित किया है। हरियाणा सरकार ने स्वर्ण पदक जीतने वाले को तीन लाख, रजत पदक विजेता को दो लाख और कांस्य पदक विजेता को एक लाख रूपये देने का एलान किया था।