जयपुर: राजस्थान कैरम संघ द्वारा अधिस्वीकृत जयपुर ओपन कैरम चैंपियनशिप, 2023 में सिंगल्स के मुकाबले जारी रहे । इसमें आज खेले गए महत्वपूर्ण मैचेज के परिणाम इस प्रकार रहे। सैयद क्लब के सोहेल ने ऐ जे क्लब के ऋषि राज को 27-14, 19-16 से ऐ जे क्लब के प्रवीण कुमार ने अली क्लब के भूरा को 25-18,19-15 से, लायंस क्लब के रेहान ने बाबा क्लब के मोहम्मद इश्तियाक को 24 -3, 22 -4 से, अली क्लब के मारूफ ने श्री श्याम क्लब के अमित कुमार को 19-8, 22-1 से, अली क्लब के अमजद ने सुरभि क्लब के राहु को 22 -11, 25-14 से, लायंस क्लब के हसीन ने अली क्लब के ताहिर को 25-0, 25-5 से तथा लकी क्लब के हसीन ने बंटी क्लब के रूप को रोमांचक मुकाबले में 17- 18, 25-13,17-16 से हराया।
समाचार लिखे जाने तक सिंगल्स स्पर्धा के तीसरे राउंड के मैचेज जारी थे। जयपुर ओपन कैरम चैंपियनशिप के सिंगल्स मुकाबले में आज तीसरे राउंड तक के मैच खेले गए कल सेमीफाइनल और क्वार्टर फाइनल तथा फाइनल मैच खेले जाएंगे।
यह जानकारी देते हुए चीफ रेफरी जितेंद्र भार्गव ने बताया कि रविवार को शाम 6:30 बजे सिंगल्स का फाइनल मैच खेला जाएगा उसके बाद 8:00 बजे पारितोषिक वितरण समारोह होगा। मुख्य अतिथि आदर्श नगर विधानसभा क्षेत्र के विधायक रफीक खान होंगे और अध्यक्षता राजस्थान कैरम संघ के अध्यक्ष सूरज खत्री करेंगे।