सीखना एक प्रक्रिया है, जो जीवनपर्यंत चलती रहती है- शेखर

सीखना एक प्रक्रिया है, जो जीवनपर्यंत चलती रहती है- शेखर

जयपुर। महिला अधिकारिता व एजुकेट गर्ल्स के ‘बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ’ के मॉडल विद्यालय महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल मालवीय नगर में शनिवार को भव्य किशोरी मेले का आयोजन किया गया। इस मौके पर 500 किशोरियों ने मेले में शिरकत की। इस मौके पर बालिकाओं ने स्टॉल्स लगाकर अपनी प्रतिभा का परिचय दिया। मेले के दौरान बालिकाओं 30 स्टाल्स ‘खाओ पीओ’ और 20 स्टॉल्स सीखो थीम पर लगाकर आर्थिक प्रक्रियाओ को समझा व संचालन किया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एजुकेट गर्ल्स के राजस्थान हेड सुनील शेखर शर्मा ने मेले की विधिवत शुरुआत करते हुए कहा कि सीखना एक प्रक्रिया है, जो जीवनपर्यंत चलती रहती है। हमें हर पल हर घड़ी सीखने के लिए आतुर रहना चाहिए। बालिकाओं का आह्वान करते हुए कहा कि वे कलम की डोर थाम आगे बढ़े और खुद को अग्रिम पंक्ति में खड़ा करने में जुटीं रहे। माध्यमिक शिक्षा विभाग की अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती अंजू रावत ने कहा कि बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए राज्य सरकार ने कल्याणकारी योजनाएं संचालित कर रखी है।

सीखना एक प्रक्रिया है, जो जीवनपर्यंत चलती रहती है- शेखर

बालिकाएं सजग रहे और योजनाओं से लाभान्वित हो। इस दौरान विद्यालय प्रधानाचार्या आशा गुप्ता, प्रधानाचार्या निशि सिंह, ज्योति फाउंडेशन के डॉ संदीप न्याति, वेद प्रकाश जी , रमेश मोटवानी किशोरी मेले के महत्ता को बताते हुए बालिकाओं के सर्वांगीण विकास में मील का पत्थर बताया। इस दौरान एजुकेट गर्ल्स के डॉ भावना और विपुल कुमार ने बालिका शिक्षा के क्षेत्र में एजुकेट गर्ल्स के प्रयासों को इंगित किया।

मेले के दौरान ‘विज्ञान मॉडल्स का प्रदर्शनी, कबाड़ से जुगाड़ के द्वारा निर्मित , सामग्री का प्रस्तुतिकरण किया तो ओपन लाइब्रेरी के लिये “किताबे कुछ कहती हैं” का संचालन किया। साथ ही फन गेम्स पर आधारित गतिविधियां गुब्बारे फोड़, चक्का फेंक, गिलास गिराना, भाग्य आजमाओ, बॉल डालो, करियर मार्गदर्शन , किशोरी स्वास्थ्य व सफाई , पोस्टर मैकिंग, ड्रॉइंग, रंगोली, निबंध लेखन, वाद विवाद, फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया। एजुकेट गर्ल्स के डिस्ट्रिक्ट इंचार्ज ज्ञान प्रकाश शर्मा व प्रभा शर्मा ने मेले का संयोजन कर सभी की सफल भागीदारी सुनिश्चित कराई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *