जयपुर: अंतर्राष्ट्रीय महिला बॉडी बिल्डर प्रिया सिंह मेघवाल ने राष्ट्रीय लोकतांत्रिक पार्टी के मुख्यालय पर आर एल पी की सदस्यता ग्रहण की। पार्टी सुप्रीमो ने उन्हें पार्टी की सदस्यता दिलवाई,सांसद ने कहा की पार्टी परिवार में सम्मिलित हुई, अनुसूचित जाति वर्ग की होनहार प्रतिभा का पार्टी परिवार में शामिल होना गौरव का विषय है, उन्होंने कहा की राजस्थान का प्रत्येक वर्ग नई उम्मीदों के साथ RLP परिवार से जुड़ रहा है।
इधर उदयपुर में भी भाजपा नेता हुई आर एल पी में शामिल उदयपुर में भाजपा की महिला मोर्चा की मंडल अध्यक्ष विद्या मेघवाल ने आर एल पी की सदस्यता ग्रहण की,इस अवसर पर आरएलपी नेता उदयलाल डांगी भी मौजूद रहे।
इन्होंने दिया ज्ञापन सांसद बेनीवाल के जयपुर स्थित आवास पर आंदोलित एंबुलेंस कार्मिकों ने ज्ञापन दिया वहीं अस्थाई, निविदा, प्लेसमेंट एजेंसी के माध्यम से लगे निविदा नर्सेज़ कार्यरत नर्सिंग ऑफिसर को यूटीबी/एनएचएम संविदा कैडर में शामिल कर RSLDC बोर्ड का गठन कर वेतन विसंगति के संबंध में ज्ञापन प्रतिनिधिमंडल ने दिया।