जयपुर। श्रुति मंडल कला साहित्य संस्कृति विभाग एवं रघु सिन्हा माला माथुर ट्रस्ट की ओर से 6 मई शनिवार को सायं 7:30 विद्याश्रम सभागार में पदमभूषण उ. राशिद खां का शास्त्रीय गायन का कार्यक्रम आयोजित होगा।
श्रुतिमंडल के अध्यक्ष चंद्रप्रकाश सुराणा ने बताया कि ये 15वां रघु सिन्हा स्मृति समारोह आयोजित किया जा रहा है, श्रुतिमंडल के उपाध्यक्ष प्राचीर सुराना ने बताया उस्ताद राशिद खां के साथ गायन पर अरमान खा एवं प्रसाद खापड़े, सारंगी पर साबिर खा, हारमोनियम पर डॉ विनय कुमार मिश्रा एवं तबले पर यशवंत वैष्णव संगत करेंगे।
रघु सिन्हा एवं माला माथुर ट्रस्ट के ट्रस्टी सुधीर माथुर ने बताया कि रामपुर सहसवान घराने के प्रणेता स्वर्गीय उस्ताद इनायत हुसैन खां के पडपोते उस्ताद रशीद खां ने अपनी शास्त्री गायकी को युवाओं तक पहुंचा कर शास्त्रीय संगीत के प्रति रुझान पैदा किया। कार्यक्रम में श्रुति मंडल के सदस्यों एवं उनके इष्टजनो का प्रवेश रहेगा।