जयपुर। अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा पर्थ ऑस्ट्रेलिया में अप्रैल में आयोजित 13 वे विश्व ट्रांसप्लांट गेम्स में भवानी सिंह नर्सिंग ऑफिसर द्वारा भारत का प्रतिनिधित्व कर पेटांक सिंगल गेम स्पर्धा में रजत पदक व लॉन बॉल स्पर्धा में कांस्य पदक प्राप्त करने के उपलक्ष्य में नर्सेज एसोसियेशन ने SMS में अभिनंदन समारोह आयोजन किया गया।
नर्सेज जिला महामंत्री हरीसिंह भाटी एवं संविदा नर्सेज प्रदेश संयोजक अभिषेक शर्मा ने बताया की राजस्थान के झुंझुनू जिले के जाखल गांव निवासी भवानी सिंह ने देश एवं स्वास्थ्य विभाग का नाम रोशन किया है सिंह का 19 वर्ष की उम्र में ही किडनी ट्रांसप्लांट हो गया था उनके पिता ने अपनी किडनी देकर उनकी जान बचाई थी।
इस अवसर पर चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर अचल शर्मा,उप अधीक्षक,डॉ रमेश राणावत, अतिरिक्त अधीक्षक,डॉ प्रदीप शर्मा,नर्सिंग अधीक्षक सुरेश कुमार मीणा,राज.राज्य नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष चंद्रकांत शर्मा,जिला अध्यक्ष अजय सिंह,RNA जिलाध्यक्ष बलदेव चौधरी,नर्सेज नेता मनोज मीना,फार्मासिस्ट नेता महावीर यादव,चिंटू सेन,सुगंधा मल्होत्रा,भगवती मीणा,पूजा शर्मा सहित सैकड़ों स्वास्थ्य कर्मी मौजूद रहे।