जयपुर। शहर के आदर्श नगर स्थित महात्मा गांधी गवर्नमेंट स्कूल में शुक्रवार को वार्षिकोत्सव कार्यक्रम व पूर्व छात्र सम्मेलन का भव्य रंगारंग समारोह महिला अधिकारिता व एजुकेट गर्ल्स के सहयोग से आयोजित हुआ। इस मौके पर मुख्य अतिथि भारतीय प्रशासनिक सेवा की अधिकारी और वाटरशेड डेवलपमेंट की निदेशक रश्मि गुप्ता ने छात्र छात्राओं को सफलता के गुर बताएं। उन्होंने कहा कि जीवन में आगे बढ़ना है तो लक्ष्य को निर्धारित करना होगा। अपने तय किए गए लक्ष्य के मुताबिक पूरी योजना बनाकर उसकी प्राप्ति में जुटना होगा। तभी सफलता को समय रहते प्राप्त किया जा सकता है।
इस मौके पर एजुकेट गर्ल्स के स्टेट लीड सुनील शेखर शर्मा ने विद्यार्थियों को समय प्रबंधन के गुर बताएं। कार्यक्रम के तहत अतिथि वीके शर्मा, रफीक खान, गवर्नमेंट पॉलिटेक्निक कालेज प्रधानाचार्य एसएम अली, एसडीएमसी सदस्य व राष्ट्रीय पुरस्कार प्राप्त निर्मल ग्रोवर सहित अन्य ने अपने विचार साझा कर विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। विद्यालय की प्रधानाचार्य सरवत बानो ने वार्षिक प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया।
सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों ने राजस्थानी नृत्य, गणेश वंदना , घूमर डांस , ड्रामा आदि की रंगारंग प्रस्तुतियां देकर समां बांधा। अतिथियों ने प्रतिभावान व श्रेष्ठ परिणाम देने वाली विद्यार्थियों का सम्मान किया। साथ ही 100 फीसदी परिणाम देने वाली शिक्षको को अवॉर्ड भी दिए गए। विद्यालय में भामाशाह सम्मान समारोह में भामाशाहों द्वारा प्राप्त सहयोग का आभार व्यक्त किया गया। सभी ने विद्यालय की उत्कृष्टता , बच्चों के परिणाम उन्नयन , भामाशाह एवं एजुकेट गर्ल्स के सहयोग की प्रशंसा की। अंत में प्रधानाचार्य ने सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त करके कार्यक्रम का समापन किया।