स्कूलों का कल से समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

School timings from tomorrow 10 am to 4 pm | स्कूलों का कल से समय सुबह 10 से शाम 4 बजे तक

जयपुर: राजस्थान में सर्दी बढ़ने के साथ ही कल से स्कूलों का समय बदल जायेगा। प्रदेश के स्कूल दीपावली के बाद फिर से खुलेंगे। स्कूल में एक पारी का समय सुबह दस बजे से शाम चार बजे तक का होगा। वहीं, दो पारी वाले स्कूल सुबह साढ़े सात बजे से शाम साढ़े पांच बजे तक संचालित होंगे।

शिक्षा विभाग ने स्पष्ट किया है कि जो स्कूल कक्षा एक से बारह तक हैं। उनमें पहली पारी में कक्षा नौ से बारह के बच्चे आएंगे। दूसरी पारी में कक्षा एक से आठ तक के स्टूडेंट्स आएंगे। वहीं, जो स्कूल कक्षा छह से बारह तक हैं और दो पारी में चल रहे हैं। वहां कक्षा नौ से बारह के स्टूडेंट्स प्रथम पारी में और कक्षा 6 से 8 के स्टूडेंट्स दूसरी पारी में आएंगे। इसके अलावा जिस बिल्डिंग में एक के बजाय दो स्कूल चल रहे हैं। वहां सुबह की पारी का समय साढ़े सात से बारह और साढ़े बारह से साढ़े पांच बजे तक रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *