संस्कार भारती ने मनाया विश्व पृथ्वी दिवस, 12 फुट की रंगोली धरती माता को की समर्पित

जयपुर: संस्कार भारती जयपुर महानगर की ओर से भूअलंकरण दिवस (विश्व पृथ्वी दिवस) के सुअवसर पर प्रातः 8 बजे, अल्बर्ट हॉल राजकीय संग्रहालय के सामने, रामनिवास बाग जयपुर में एक भव्य और आकर्षक रंगोली से धरती माता को अलंकृत किया गया। जयपुर प्रान्त की रंगोली विधा संयोजिका , जयश्री हरसोलेकर तथा इस कार्यक्रम की संयोजिका , नीलू कनवरिया ने संस्कार भारती के कलाकारों के सहयोग से 12 फुट की सुंदर व मनोहारी रंगोली बनाकर धरती माता को समर्पित की।

इस रोमांचित अवसर पर जयपुर प्रान्त की अध्यक्षा , डा. मधु भट्ट तैलंग, जयपुर प्रान्त के कार्यकारी अध्यक्ष , आत्माराम सिंघल, जयपुर प्रान्त के सह महामंत्री ,बनवारी लाल चेजारा, महानगर कार्यकारिणी के अध्यक्ष ,गोपाल भारती, महामंत्री, महावीर सेन,सह महामंत्री, भुवनेश जैमिनी उपस्थित थे।

जयपुर प्रान्त के मार्गदर्शक वासुदेव भट्ट एवं देवेन्द्र मिलन के अतिरिक्त प्रान्त मंत्री महावीर भारती मूर्तिकार, प्रान्त कोषाध्यक्ष मदन मोहन सिंह, संगीत संयोजिका अर्चना चौहान आदि अन्य कार्यकर्ताओं के साथ उपस्थित रहे। जयपुर महानगर कार्यकारिणी में, ज्योति वर्मा, सीमा दया, नीता उपाध्याय, निर्मला कुलहरी, दिलीप भट्ट,निधीश गोयल, राजाराम गोठवाल, जीतेन्द्र शर्मा, शिवप्रसाद वर्मा , डॉ राजेन्द्र प्रसाद, आदि ने कार्यक्रम में उपस्थित होकर अपना सक्रिय सहयोग प्रदान किया।

इस अवसर पर जयपुर के नागरिकों ने रंगोली का सुरुचि पूर्वक अवलोकन करते हुए, मंत्रमुग्ध हो कर, मुक्त कंठ से प्रशंसा की।सभी ने धरती को हरा-भरा बनाने एवं प्रदूषित पर्यावरण से मुक्त बनाने का संकल्प लिया। कार्यक्रम का समापन वन्देमातरम गीत के सामुहिक गान से किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *