जयपुर: जगतपुरा खो नागोंरियान वार्ड 120 स्थित, आशियाना बिल्डर द्वारा निर्मित वृंदा गार्डेन सोसायटी के प्रतिनिधि मंडल द्वारा जलदाय मंत्री महेश जोशी को बीसलपुर पीने के पानी कनेक्शन के लिए ज्ञापन दिया और वर्तमान समय में आ रही पानी की समस्या से अवगत कराया।
मंत्री जी ने तुरन्त प्रभाव से सबंधित अधिकारियों की आगामी बैठक में मुख्य प्राथमिकता से मल्टी स्टोरी बिल्डरों के साथ बैठक कर बीसलपुर पानी कनेक्शन की पॉलिसी को लेकर आने का सकरात्मक आश्वासन दिया।
सकरात्मक आश्वासन देने के लिए जलदाय मंत्री महेश जोशी का रेजिडेंट्स प्रतिनिधि मंडल द्वाराआभार और धन्यवाद किया गया। सोसायटी के मेम्बर प्रतिनिधि मंडल से जितेन्द्र बोदानी, डॉ प्रभात कुमार, एडवोकेट आशिष गौतम एवं अंतिमा खरे उपस्थित रहे।