अजमेर: भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (ACB) ने अजमेर जिले के किशनगढ़ स्थित राजकीय चिकित्सालय के मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉक्टर मनोज स्वामी को 1 लाख की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है। ACB ने बताया कि किशनगढ़ थाना क्षेत्र के परिवादी ने डॉ मनोज स्वामी के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई थी। उसके बाद ACB की टीम ने शिकायत का सत्यापन कराया जिसमे शिकायत सही होने पर ट्रैप को रचा गया।
ACB के एसपी समीर कुमार सिंह ने बताया कि किशनगढ़ थाना क्षेत्र के भुवाड़ा गांव निवासी सूरज पुत्र कैलाश वैष्णव ने एसीबी में शिकायत की कि उसके बड़े भाई मुकेश वैष्णव द्वारा पुलिस थाना किशनगढ़ शहर में दर्ज कराए गए प्रकरण संख्या260/21 मैं परिवादी पक्ष के व्यक्तियों की आई चोटों को गंभीर चोंटे मेडिकल रिपोर्ट में दर्शाने के एवज में यज्ञ नारायण राजकीय चिकित्सालय किशनगढ़ के मेडिकल ज्यूरिष्ट डॉक्टर मनोज पुत्र कन्हैयालाल स्वामी ने गंभीर चोटे धारा 307 लायक बताने के लिए 2 लाख की डिमांड की और 1 लाख 60 हजार में सौदा तय हुआ।
इस शिकायत का सत्यापन कराए जाने पर शिकायत सही पाई गई। जिस पर आज एसीबी के डिप्टी एसपी अनूप सिंह के नेतृत्व में एक टीम गठित कर कार्रवाई करते हुए। मेडिकल जूरिस्ट डॉक्टर मनोज स्वामी को 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।