शाइन सिटी कंपनी के हेड राजीव को 237 करोड़ के फर्जीवाड़े में गुमान होटल से पुलिस ने किया गिरफ्तार

शाइन सिटी कंपनी के हेड राजीव को 237 करोड़ के फर्जीवाड़े में गुमान होटल से पुलिस ने किया गिरफ्तार

जयपुर: शाइन सिटी कंपनी के सिटी हेड राजीव कुमार सिंह को गुमान होटल से पुलिस ने 237 करोड़ रुपए के फर्जीवाड़े में गिरफ्तार किया है। प्लॉट, जमीन व वाहनों को बेचने के नाम पर लोगों ठगी करता था। वह काफी दिनों से जयपुर में नाम बदलकर होटल में छिपा हुआ था। वाराणसी पुलिस उसे काफी समय से तलाश कर रही थी। बजाज नगर पुलिस ने वाराणसी पुलिस को सुपुर्द कर दिया। उसे पुलिस वाराणसी लेकर रवाना हो गई।

बजाजनगर थानाधिकारी रमेश सैनी ने बताया कि राजीव कुमार सिंह कई दिनों से जयपुर में नाम बदलकर छिपा हुआ था। क्राइम ब्रांच वाराणसी और थाना चितईपुर व लंका की पुलिस टीम आरोपी राजीव की काफी समय तलाश कर रही थी। पुलिस टीम को उसके जयपुर में होटल गुमान में छिपने की सूचना मिली थी। वाराणसी टीम शनिवार देर रात को होटल में पहुंच गई। कमरे में सोते हुए राजीव को दबोच लिया गया। पुलिस उसे लेकर रवाना हो गई।

शाइन सिटी इंफ़्राटेक कंपनी राशिद नसीम और उसके भाई आसिफ नसीम ने 2013 में बनाई थी। उन्होंने राजीव को मैनेजर बनाया था। राजीव कुमार सिंह को 2014 में वाराणसी का हेड नियुक्त किया। उस समय राशिद नसीम ने राजीव सिंह के नाम से राजातालाब और खजुरी में जमीन का पावर ऑफ अटॉर्नी बनाया। कंपनी की तरफ से जमीनों की खरीदारी राजीव ही करता था। वहीं, सेल्स की जिम्मेदारी अमिताभ श्रीवास्तव की थी। उससे राजीव की मुलाकात शाइन सिटी इंफ्रा टेक में ही हुई। अमिताभ के माध्यम से कंपनी का विस्तार दूसरे शहरों में हुआ। अमिताभ श्रीवास्तव सेल्स के अलावा कंपनी में एडिशनल डायरेक्टर के पद पर भी था।

पुलिस कमिश्नर ए. सतीश गणेश ने कहा कि राजीव इस गैंग का प्रमुख सदस्य है। 3 आरोपियों को बिहार और बंगाल से पहले ही गिरफ्तार किया गया था। राजीव बिहार के कैमूर का रहने वाला है। वह वाराणसी में सुसुवाही स्थित सत्संग विहार कॉलोनी में काफी साल से रह रहा था। इसके खिलाफ लखनऊ व वाराणसी में कई मुकदमें दर्ज है। राजीव की पत्नि नीतू कामेश्वर सिंह सासाराम बिहार में मिडिल स्कूल में टीचर है। राजीव सिंह ग्रेजुएशन करने के बाद कंप्यूटर साइंस में डिप्लोमा किया है। 2011 में बिरला इंश्योरेंस कंपनी में जॉइन भी किया, जिसमें वह एजेंसी मैनेजर था। उस समय बिरला में राशिद नसीम कॉरपोरेट एजेंट था। दोनों का परिचय बिरला कंपनी में ही हुआ था। हाल ही में ACS Home (एडिशनल चीफ सेक्रेटरी) ने मुख्य आरोपी राशिद और आसिफ नसीम पर 5 लाख रुपए का इनाम घोषित किया था।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *