धौलपुर: मनियां थाना पुलिस के साथ डीएसटी की टीम ने 5000 के इनामी बदमाश समेत दो आरोपियों को गिरफ्तार किया हैं। 2 अवैध हथियार और जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए हैं। पुलिस ने ऑर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया है। इनामी बदमाश हत्या के मामले में फरार चल रहा था।
निहालगंज से पकड़ा गया युवक
एसपी केसर सिंह शेखावत ने बताया कि पंचायत चुनाव को लेकर शनिवार को मनियां थाना पुलिस के साथ डीएसटी टीम चपरौली गांव में भयमुक्त होकर वोट डालने का संदेश दे रही थी। इस दौरान एक अधेड़ डर के मारे खेतों में भागने लगा। पुलिस ने पीछा कर रोका। जिसकी तलाशी में 315 बोर का कट्टा और जिंदा कारतूस मिला। आरोपी ने अपना नाम पूरन गुर्जर (65) पुत्र जालिम गुर्जर निवासी धोंध का पुरा बताया।
जांच में पता चला कि आरोपी पर बाडी सदर थाने में 2008 में एक युवक की हत्या करने का मामला दर्ज है। आरोपी के फरार होने पर पुलिस ने 5 हजार का इनाम घोषित किया था। इनामी बदमाश को पकड़ने के बाद निहालगंज थाना क्षेत्र के गडरपुरा के रहने वाले 20 साल के युवक राजू पुत्र चंदन सिंह बघेल को गिरफ्तार किया है। उसके कब्जे से भी एक 315 बोर का देशी कट्टा और जिंदा कारतूस बरामद किया है। थाना प्रभारी ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट में मामला दर्ज किया गया है।