जयपुर। अजमेर रोड स्थित पेट्रोल पंप वाले बालाजी सेवा समिति के हुए चुनावों में समिति ने सर्व सम्मति से निर्णय लेते हुए पुष्पेंद्र शर्मा को पुनः 2022-2024 तक के लिए निर्विरोध अध्यक्ष निर्वाचित किया है। निर्वाचन के लिए हुई बैठक में पवन सोनी , दिलीप डाबी, दीपक सैनी,सुभाष मोरवाल,लालचंद डाबी , पं॰ मुकेश शास्त्री, राकेश जोशी, सतीश डाबी, अजय सिंह सोलंकी , मनोज शर्मा , मोहित शर्मा, दीपक बागडा, हितेष शर्मा, विष्णु प्रकाश शर्मा उपस्थित थे। शर्मा से एक माह में नई कार्यकारिणी गठन करने को कहा गया है।