पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत की प्रांतीय मीटिंग का हुआ आयोजन

पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत की प्रांतीय मीटिंग का हुआ आयोजन

जयपुर: राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन ने नर्सेज की विभिन्न मांगो को लेकर मंथन किया। एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष पवन कुमार ने बताया कि प्रदेश में चिकित्सा सेवाएं बेहतर चलाने के लिए बजट सत्र में प्रस्तावित नर्सिंग ऑफिसर के 5000 से 6000 पदों तथा महिला स्वाथ्य कार्यकर्ता के 2500 से 3000 पदों पर नई भर्ती का विज्ञापन जारी किया जाए।

प्रदेश संयोजक जितेंद्र कटारा और प्रदेश महामंत्री कमलेश गुर्जर ने बताया कि संगठन के माध्यम से प्रदेश की संविदा नर्सेज का वेतन 7900 से बढ़ाकर 26500 किया जाए, नर्सेज वेतन विसंगति, केंद्र के अनुरूप ग्रेड पे बढ़ाने,AIIMS दिल्ली के तर्ज पर ड्रेस कोड लागू किया जाए, नर्सेज से जॉब चार्ट के अनुसार कार्य कराया जाए।

पिंक सिटी प्रेस क्लब जयपुर में राजस्थान नर्सेज एसोसिएशन एकीकृत की प्रांतीय मीटिंग का हुआ आयोजन

आज की प्रांतीय मीटिंग में कार्यकारी प्रदेशाध्यक्ष समोल कुमारी, महासचिव केशव शर्मा, जयपुर जिलाध्यक्ष आशीष भारद्वाज एवम अन्य सैकड़ों नर्सेज मौजूद रहे। संगठन के अध्यक्ष ने बताया राजस्थान सरकार मांगों से जल्दी से जल्दी पूर्ण करे अन्यथा नर्सेज सम्पूर्ण जिलों में प्रदेश स्तरीय आंदोलन करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *