जयपुर। राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम की जयपुर-ओंकारेश्वर मार्ग पर कोरोना काल में बन्द की गई बस सेवा को फिर से शुरू किया गया। RSRTC के अध्यक्ष एवं प्रबन्ध निदेशक संदीप वर्मा ने बताया कि यात्रियों की सुविधा को देखते हुये जयपुर-ओंकारेश्वर मार्ग पर संचालन किया जावेगा। इस बस सेवा का लाभ जयपुर, टोंक, कोटा, उज्जैन व इन्दौर के यात्रियों को भी लाभ मिलेगा।
वर्मा ने बताया कि जयपुर-ओंकारेश्वर के लिये यह बस जयपुर से 16.40 बजें रवाना होकर टोंक 18.45, कोटा 22.25, उज्जैन 05.10, इन्दौर 06.30 तथा ओंकारेश्वर 08.30 बजे पहुॅचायेगी। वापसी में ओंकारेश्वर से 16.30 बजे रवाना होकर इन्दौर 20.30, उज्जैन 21.20, कोटा 3.40, टोंक 7.05 तथा जयपुर 9.10 बजे पहुॅचेगी।
जयपुर से ओंकारेश्वर के लिये एक्सप्रेस बस सेवा का प्रति यात्री जयपुर से उज्जैन का 516/-रू जयपुर से इन्दौर का 570/-रू. तथा ओंकारेश्वर का किराया 648 रूपये निर्धारित किया गया है।