जयपुर: शिक्षा विभाग ने 8 अक्टूबर को आयोजित हुई प्री-डीएलएड परीक्षा (Pre D.El.Ed. Exam 2022) का रिजल्ट जारी कर दिया है। इस बार प्रदेश के 372 कॉलेजों की 25 हजार 420 सीटों पर प्रवेश के लिए कुल 5 लाख 99 हजार 294 अभ्यर्थियों ने रजिस्ट्रेशन करवाया था। इनमें से कुल 5 लाख 33 हजार 988 अभ्यर्थी परीक्षा में शामिल हुए थे। जबकि 65 हजार 306 अभ्यर्थी अनुपस्थित रहे थे। वहीं शिक्षा विभाग द्वारा 24 अभ्यर्थियों का परिणाम फिलहाल रोका गया है।
ऐसे चेक करें रिजल्ट
- अभ्यर्थी पंजीयक की आधिकारिक वेबसाइट panjiyakpredeled.in पर जाएं।
- होम पेज पर दिख रहे लिंक Pre D.El.Ed Exam 2022 Result के लिंक पर क्लिक करें।
- अपनी लॉगइन डिटेल्स जैसे रोल नंबर, रजिस्ट्रेशन नंबर व जन्मतिथि जैसी जानकारी भरें।
- सब्मिट बटन दबाते ही रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर होगा।