जयपुर: श्रुति मंडल, कला एवं संस्कृति विभाग एवं रघु सिन्हा माला माथुर ट्रस्ट की ओर से 3 नवंबर को सायं 7:00 बजे विद्याश्रम सभागार में माला माथुर स्मृति दिवस पर शास्त्रीय-लोक संगीत का कार्यक्रम आयोजित होगा। श्रुति मंडल के अध्यक्ष चंद्र सुराणा ने बताया कि श्रुति मंडल द्वारा करोना के लंबे अंतराल के बाद कार्यक्रमों की शुरुआत की गई है, हमारा प्रयास है कि संपूर्ण भक्ति भाव से ईश्वर में ध्यान मग्न होकर संगीत का आनंद लेंl
ट्रस्ट के ट्रस्टी सुधीर माथुर ने बताया कि कार्यक्रम में पं.विक्रम घोष द्वारा रोमांचक लयबद्ध शास्त्रीय एवं लोक संगीत का अनूठा कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम में तबले पर पं.विक्रम घोष, कल्पना पटवारी एवं निर्मल्या राय गायन, गिटार अभिषेक मलिक, ड्रम अरुण कुमार, कीबोर्ड पुलक सरकार और घटक पर वी सुरेश अपनी शानदार संगत से भारतीय शास्त्रीय संगीत और लोक संगीत को प्रस्तुत करेंगे l कार्यक्रम में प्रवेश सदस्य एवं आमंत्रित श्रोताओं के लिए निशुल्क है।