जयपुर: राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा के नेतृत्व में मुख्यमंत्री के विशिष्ट सचिव आरती डोगरा के वार्ता के आश्वासन के बाद धरना स्थापित किया गया। राजस्थान संविदा एएनएम यूनियन की प्रदेशाध्यक्ष नीतू चौधरी ने बताया कि आरती डोगरा ने आश्वस्त किया की महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं की जायज मांगे और पदों में वृद्धि के साथ-साथ भर्ती में प्राथमिकता भी दी जाएगी। इसके बाद महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ताओं ने सरकार को समय देते हुए अपना धरना स्थगित किया।