डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल ने निकाली तिरंगा यात्रा

डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल ने निकाली तिरंगा यात्रा

जयपुर : भारतीय डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल की ओर से आज राजधानी जयपुर में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत हर घर तिरंगा अभियान को लेकर प्रभात फेरी एवं तिरंगा यात्रा निकाली गई। इस तिरंगा यात्रा को चीफ पोस्टमास्टर जनरल, राजस्थान परिमण्डल शैलेन्द्र दसोरा एवं जयपुर नगर मण्डल की प्रवर अधीक्षक प्रियंका गुप्ता ने रवाना किया।

यात्रा रूट
यह तिरंगा यात्रा जयपुर जीपीओ से शुरू होकर कमिश्नरेट, गवर्नमेंट प्रेस चौराहा, सीपीएमजी कार्यालय, चौमू हाउस सर्किल, बगड़िया भवन होते हुए स्टैच्यू सर्किल पहुंची। जहां पर यात्रा सभा के रूप में विसर्जित हुई। यह तिरंगा यात्रा सभी प्रमुख चौराहों पर रूकते हुए एवं हर घर तिरंगा, हर गांव तिरंगा, हर छत तिरंगा आदि अपील के साथ लगातार आगे बढ़ती रही।

300 से ज्यादा कर्मचारी हुए शामिल
इस प्रभात फेरी में जयपुर नगर मण्डल के विभिन्न डाकघरों के 300 से ज्यादा कर्मचारी एवं अधिकारी शामिल हुए। यात्रा का मुख्य ध्वज थामें एक महिला पोस्टमैन आगे-आगे चली जो इस तिरंगा यात्रा की प्रमुख आकर्षण केंद्र रही। वहीं सभी कर्मचारियों के हाथों में तिरंगा फहरा रहा था।

डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल ने निकाली तिरंगा यात्रा

25 रुपए में खरीद सकते हैं तिरंगा
भाारतीय डाक विभाग की प्रवर अधीक्षक प्रियंका गुप्ता ने बताया कि आम नागरिक ध्वज को जयपुर के किसी भी डाकघर से मात्र 25 रुपए में खरीद सकते हैं, साथ ही वह इसे घर बैठे भी प्राप्त कर सकते हैं , इसके लिए उन्हें विभागीय वेबसाइट में जाकर ई-पोस्टऑफिस पर जाकर अपना झण्डा बुक करना होगा, इसके बाद ऑनलाइन रूपए 25 रुपए का भुगतान करना होगा

दो पंक्तियों में रवाना हुई तिरंगा यात्रा
डाक विभाग जयपुर नगर मण्डल द्वारा आयोजित इस यात्रा में सबसे आगे डाकिया को खड़ा किया गया था जो अपने संपूर्ण गणवेश में थे, इसके पीछे महिला कर्मचारी उनके पीछे अन्य कर्मचारी थे। यह सभी कर्मचारी सफेद टी-शर्ट एवं ब्लैक/ब्लू पैंट में तिरंगा लिए कदम से कदम मिलाकर आगे बढ़ रहे थे।

चीफ पोस्टमास्टर जनरल शैलेन्द्र दसोरा ने बताया कि भारत सरकार द्वारा मनाए जा रहे आजादी के 75वें वर्ष अमृत महोत्सव के तहत इस बार भारतीय डाक विभाग की ओर से हर घर तिरंगा अभियान चलाया जा रहा है, जिसको लेकर आज जयपुर नगर मण्डल में यह प्रभात फेरी/तिरंगा यात्रा का आयोजन किया जा रहा है। इस अभियान के तहत देश के समस्त कार्यालयों एवं घरों में तिरंगा फहराकर आजादी का जश्न मनाना है, जिसमें सभी आम जनमानस की भागीदारी हो।

उन्होंने बताया कि आम जनमानस भारतीय डाक विभाग के किसी भी नजदीकी डाकघर में पहुंचकर अपना राष्ट्रीय ध्वज खरीद सकते हैं। यह प्रत्येक डाकघर ही नहीं अपितु शाखा डाकघर तक में आसानी से उपलब्ध है।

इस दौरान सहायक निदेशक बीडी एवं मेल्स सी पी प्रजापत, सहायक निदेशक लेखा मनोज सोनी, प्रवर डाकपाल जयपुर जीपीओ मोहन लाल बिजारनिया, सहायक अधीक्षक मुख्यालय अमित कुमार जैन, सहायक अधीक्षक के के सुनील गर्ग, सहायक अधीक्षक के के शर्मा, सहायक अधीक्षक बी एल वर्मा, आईपीओ पंकज बागोरिया, रोहित जैन, कार्यालय सहायक देवेन्द्र अंबेश, सिस्टम मैनेजर विकास तिवारी सहित सैंकड़ो कर्मचारी एवं आम जनमानस मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *