बाइक चोरी करने वाले और चोरी की बाइक खरीदने वाले कबाड़ी दोनों को पुलिस ने पकड़ा

बाइक चोरी करने वाले और चोरी की बाइक खरीदने वाले कबाड़ी दोनों को पुलिस ने पकड़ा

चौमूं: पुलिस ने 2 शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है। चोरी की बाइकों के पाट्‌र्स भी चोरो के कब्जे से बरामद किए गए हैं। इसके साथ ही पुलिस ने चोरी की बाइक खरीदने वाले कबाड़ी को भी गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपियों ने एक दर्जन से ज्यादा बाइक चोरी की वारदात कबूल की है।

थानाधिकारी हेमराज ने बताया कि बाइक चोरी की बढ़ती हुई वारदातों को लेकर क्षेत्र में स्पेशल टीम का गठन किया गया था। टीम में प्रभारी रामसिंह, हेड कॉन्स्टेबल ख्यालीराम, हेड कॉन्स्टेबल राकेश, कॉन्स्टेबल अमित और अनूप को शामिल है। स्पेशल टीम ने आसपास के इलाके में हुई बाइक चोरी की वारदातों पर अंकुश लगाने के लिए CCTV फुटेज और टेक्निकल मदद से चोरो को पकड़ा है। चोर चुराई गई बाइक को सस्ते दामों में कबाड़ी को बेच देते थे। बाइकों के पाट्‌र्स को काटकर अन्य वाहनों में लगा देते थे और सस्ते दामों में बेच देते थे, जिससे बाइक चोरी का पता नहीं चल सके।

पुलिस ने बाइक रिपेयरिंग की दुकान चलाने वाले आरोपी धर्मेंद्र कुमार जाट और कबाड़ी कृष्ण कुमार सैनी को गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *