जयपुर: शहर में जेडीए की बिना अनुमति के मल्टी स्टोरी फ्लैट्स के लिए बिल्डिंग बनाना अब बिल्डर को भारी पड़ गया। करीब 2 साल से JDA द्वारा सील पड़ी एक चार मंजिला बिल्डिंग को आज बिल्डर ने खुद ही बुल्डोजर चलवा दवस्त कर दिया। बिल्डिंग में 30 फ्लैट्स बने हुए थे। इसी तरह एक और जगह पर बनी 14 फ्लैट्स वाली 3 मंजिला बिल्डिंग को भी बिल्डर ने खुद ही ध्वस्त करवा दिया। इस कार्रवाई के लिए बिल्डरों को पोकलेन और जेसीबी मशीन को क्रेन के जरिए छत तक पहुंचाना पड़ा।
बता दे की, पृथ्वीराज नगर (PRN) नॉर्थ स्थित हनुमान वाटिका-ए कॉलोनी में प्लांट नं. 46 (441 वर्गगज) पर बिल्डर ने जेडीए से बिना अनुमति व नक्शा अप्रूड करवाए चार मंजिला बिल्डिंग बनाकर उसमें 14 फ्लैट्स बना दिए। इन फ्लैट्स को जेडीए ने 1 जुलाई 2019 नोटिस जारी करने के बाद सील कर दिया था। अगस्त 2020 को बिल्डर ने अवैध निर्माण हटाने की बात करते हुए बिल्डिंग की सील को खुलवा लिया, लेकिन अवैध निर्माण नहीं हटाया, जिसके 45 दिन बाद बिल्डिंग को दोबारा सील कर दिया। इसके बाद कोर्ट में याचिका दायर कर जेडीए ने कार्रवाई की अनुमति मांगी और जून के दूसरे सप्ताह में कार्रवाई की योजना बनाई। लेकिन बिल्डर ने अपने स्तर पर कार्रवाई की बात कहते हुए जेसीबी और पोकलेन मशीन से पूरी बिल्डिंग को आज ध्वस्त करवा दिया। नगर निगम के नियमानुसार अतिक्रमण और अवैध निर्माण तोड़ने का पूरा खर्चा उसके मालिक से वसूला जाता है। साथ ही जितना खर्चा आता है उतनी ही पैनल्टी भी लगाते हैं।