जयपुर। विप्र फाउंडेशन की ओर से हरियाणा से राज्यसभा सांसद कार्तिकेय शर्मा का आज जयपुर पहुंचने पर अभिनंदन किया गया। शर्मा हाल ही में निर्वाचित हुए है तथा देश के एक प्रतिष्ठित मीडिया समूह के मालिक है। शर्मा ने विप्र फाउंडेशन के प्रकल्पों की सराहना करते हुए कहा कि उनका संस्थान भी ऐसे सामाजिक सरोकारों में विप्र फाउंडेशन के साथ मिलकर अग्रणी भूमिका निभाने को तत्पर है।
उन्होंने अरुणाचल प्रदेश स्थित परशुराम कुंड पर स्थापित की जाने वाली 51 फीट की प्रतिमा के ब्रॉशर का विमोचन किया तथा जयपुर में बन रहे सेंटर फॉर एक्सीलेंस की सराहना की। विप्र फाउंडेशन की ओर से कार्तिकेय शर्मा का अभिनंदन करने वालों में विप्र फाउंडेशन जोन 1 के प्रभारी विमलेश शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के संरक्षक रासबिहारी शर्मा, युवा प्रकोष्ठ के प्रदेशाध्यक्ष पवन शर्मा नटराज, राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य तरुण भारती, युवा प्रकोष्ठ के संगठन सचिव हितेश शर्मा व युवा उद्यमी रवीश शर्मा उपस्थित थे।