जयपुर: देशभर में रिकॉर्ड तोड़ महंगाई को रोकने के लिए केंद्र सरकार ने जनता को बड़ी राहत दी है। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पेट्रोल पर 8 रुपए और डीजल पर 6 रुपए प्रति लीटर एक्साइज ड्यूटी घटाई है। इससे राजस्थान में पेट्रोल 9 रुपए 55 पैसे और डीजल 7 रुपए 20 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। एक्साइज कटौती से राज्य सरकार का पेट्रोल पर 2.48 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपए प्रति लीटर वैट भी कम होगा। इससे राजस्थान में पेट्रोल 10.48 और डीजल 7.20 रूपये प्रति लीटर सस्ता हुआ है। इसके बाद राजस्थान में प्रति लीटर पेट्रोल की कीमत घटकर 108 रुपए 48 पैसे और डीजल की कीमत 93 रुपए 72 पैसे पर पहुंच गई है।
सीएम अशोक गेहलोत ने ट्वीट कर कहा कि राजस्थान सरकार को इससे 1200 करोड़ का नुकसान होगा। केंद्र सरकार की और से एक्साइज कटौती से राज्य सरकार का पेट्रोल पर 2.48 रुपए प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपए प्रति लीटर वैट भी कम होगा। इससे राजस्थान में पेट्रोल 10 रुपए 48 पैसे और डीजल 7 रुपए 16 पैसे प्रति लीटर सस्ता होगा।
केन्द्र सरकार द्वारा पेट्रोल-डीजल की कीमतों में की गई एक्साइज कटौती से राज्य सरकार का पेट्रोल पर 2.48 रुपये प्रति लीटर एवं डीजल पर 1.16 रुपये प्रति लीटर वैट भी कम होगा। इससे प्रदेश में पेट्रोल 10.48 रुपये एवं डीजल 7.16 रुपये प्रति लीटर सस्ता होगा।
— Ashok Gehlot (@ashokgehlot51) May 21, 2022