जयपुर: राजस्थान यूटीबी कार्मिक संघ के प्रदेशाध्यक्ष गिरीश शर्मा ने बताया कि यूटीबी पर कार्यरत कार्मिकों की सेवा अवधि में वृद्धि की मांग एवं संविदा रूल्स 2022 में शामिल करने की मांग को लेकर आज संपूर्ण प्रदेश भर में मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिए गए।
एसोसिएशन के ऋतुराज राव एवं आत्माराम डिल ने बताया कि यूटीबी पर कार्यरत कार्मिकों की कार्य अवधि 31 मार्च 2023 है जिसको बढ़ाने की मांग लेकर आज मुख्यमंत्री और चिकित्सा मंत्री महोदय जी से अपील की गई है। साथ ही कार्मिकों ने सरकार से अपील की है कि यूटीबी कर्मचारियों को भी संविदा रूल्स 2022 में शामिल किया जाए क्योंकि एक लंबे समय से कार्मिक अत्यंत अल्प वेतन पर ग्रामीण स्तर तक कार्य कर रहे हैं।
एसोसिएशन के सुनील चौधरी ने बताया कि बार-बार प्रशासनिक अधिकारियों से अनुरोध के बाद भी हमारी मांग नहीं मानी जा रही है। उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अति शीघ्र मांग नहीं मानी गई तो संपूर्ण राजस्थान में कार्य बहिष्कार कर आंदोलन किया जाएगा जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी।