जयपुर : राजस्थान प्राइवेट नर्सेज एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र चौधरी एवं प्रदेश महासचिव संदीप यादव ने बताया कि राजस्थान में पूर्व में संचालित नर्सिंग शिक्षण संस्थानों और हाल ही में राज्य सरकार द्वारा खोली गई नई शिक्षण संस्थानों में सरकार द्वारा विभाग में कार्यरत स्टाफ नर्स -2nd को कार्य व्यवस्थापक के तहत नर्सिंग ट्यूटर, प्रोफेसर और एसोसिएट के पदों पर सृजित किया जा रहा है जो कि बेरोजगार नर्सेज साथियों के साथ एक धोखा है आज राजस्थान में हजारों की संख्या में नर्सिंग ट्यूटर के पद रिक्त पड़े हैं
सरकार द्वारा कोई नई भर्ती प्रक्रिया जारी नहीं की जा रही है इसी के तहत आज आक्रोशित अभ्यर्थियों ने मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा राजस्थान संविदा नर्सेज एसोसिएशन के अध्यक्ष गिरीश पंडित ने बताया कि एक तरफ विभाग के चिकित्सा मंत्री डेपुटेशन कार्यप्रणाली को खत्म कर रहे हैं दूसरी तरफ डेपुटेशन कि यह बीमारी नर्सिंग शिक्षण संस्थानों में लगाई जा रही है जो बहुत बड़ा बेरोजगार अभ्यर्थियों के साथ धोखा है उन्होंने चेतावनी दी है कि अगर अति शीघ्र सरकार द्वारा मांग नहीं मानी गई तो स्वास्थ भवन का घेराव कर आमरण अनशन की शुरुआत की जाएगी जिसकी समस्त जिम्मेदारी सरकार और प्रशासन की होगी.