बिसाऊ। विप्र फाउंडेशन बिसाऊ इकाई की ओर से सोमवार को गायों को लंपीरोधी होम्योपैथी दवा की खुराक पिलाई गई। विप्र फाउंडेशन सूरत द्वारा तैयार इस दवा का पूरे राजस्थान में संगठन की ओर से वितरण किया जा रहा हैं। दवा के अच्छे परिणाम आये हैं।
विप्र फाउंडेशन बिसाऊ के अध्यक्ष राजेंद्र मिश्रा व महामंत्री विकास मिश्रा के साथ गायों को घर-घर जाकर दवा पिलाने के अभियान में संरक्षक हीरालाल दाधीच , सूर्यकांत सेवदा , उपाध्यक्ष श्रीकांत मिश्रा,प्रीतम दायमा, सुरेश दायमा, संदीप जोशी,कमल शर्मा, ओमप्रकाश नोवल, सांवरमल खासौलीवाला, राजेश जोशी, कमल जोशी व ललित पारीक आदि मौजूद थे।