जयपुर: मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के सलाहकार और निर्दलीय विधायक बाबूलाल नागर एक बार फिर विवादों के घेरे में है नागर मंगलवार को जयपुर से करीब 60 किमी दूर दूदू की जिस सभा में जनता को धमका रहे थे, वह मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की सभा थी। मुख्यमंत्री के आने से कुछ देर पहले ही नागर जनता को धमका रहे थे। उन्होंने लोगों को धमकाते हुए कहा- ‘यहां किसी को नारा लगाना है तो केवल राजीव गांधी अमर रहे और अशोक गहलोत जिंदाबाद का ही नारा लगाना है।’ अगर किसी ने इन दो के अलावा तीसरा नारा लगाया तो पुलिस उठा ले जाएगी। बंद कर देगी और केस लग जाएगा। बाद में मुझे मत कहना।
नागर ने आगे लोगों को नसीहत देते हुए कहा- आपके ब्लॉकों में कोई न्यूसेंस करें, तो इशारा करो तत्काल। कई बार पड़ोसी न्यूसेंस कर दे तो जिसने गलती नहीं की वह लपेटे में आ जाता है। पिछले 24 साल का इतिहास है, मेरे किसी कार्यक्रम में अनुशासनहीनता नहीं हुई और न मैं इसे बर्दाश्त करता हूं।
मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने दूदू में ब्लॉक स्तरीय ग्रामीण ओलिंपिक खेल प्रतियोगिता का उद्घाटन करने के साथ कई विकास के कामों का लोकार्पण-शिलान्यास किया।